शामली, फरवरी 23 -- जिला शामली के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर नवजात को हेपेटाइटिस-बी के संक्रमण से बचाने वाला हेपेटाइटिस बी इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन आ गया है। इसे नवजात बच्चों को मुफ्त लगाया जायेगा। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाइटिस बी से संक्रमित गर्भवती माता से नवजात शिशु को होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक हेपेटाइटिस बी इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन भी निशुल्क उपलब्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी इम्युनोग्लोबुलिन इजेक्शन नवजात शिशु के पैदा होने के उपरान्त शीघ्र अति शीघ्र चौबीस घंटे के अन्दर लगाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...