सीतापुर, अगस्त 12 -- सीतापुर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक के सोनसरी गांव में हेपेटाइटिस संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की लखनऊ से आई टीम सोनसरी और आसपास के गांवों में इसको लेकर लगातार स्क्रीनिंग और जांच कर रही है। यह टीम एक निर्धारित प्रश्नावली के माध्यम से ग्रामीणों से यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में मरीज एक साथ संक्रमित हुए हैं या फिर यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है। इसके अलावा टीम यह भी जानने का प्रयास कर रही हैं कि हेपेटाइटिस का यह संक्रमण कैसे फैला। बेहटा ब्लॉक के सोनसरी गांव के 96 लोगों में हेपेटाइटिस की पुष्टि के बाद गांव में एक सघन स्क्रीनिंग को लेकर अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों के रक्त के नमूनों को लेकर उसकी जांच भी की गई, जांच में 56 और नए मरीज मिले हैं, जिसक...