बरेली, जुलाई 24 -- हेपेटाइटिस के बढ़ते हमले से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पिछले एक साल में हेपेटाइटिस सी के मरीजों में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि हेपेटाइटिस बी के मामले भी करीब 5 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि पिछले तीन साल से हेपेटाइटिस नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और जांच-इलाज के साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में जिले में हेपेटाइटिस सी के कुल 419 मरीज सामने आए थे, जबकि हेपेटाइटिस बी के 85 मरीज मिले थे। इस साल जनवरी से जून, 6 माह में हेपेटाइटिस सी के 253 नए मरीज सामने आ चुके हैं। इस तरह मरीजों की संख्या करीब 25 प्रतिशत बढ़ गई है। हेपेटाइटिस बी के मरीजों की संख्या भी 45 तक पहुंच गई है, जो पिछले साल के आधे से अधिक है। हॉट स्पॉट पर व...