पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में हेपेटाईटिस के रोगी को अभी दवा की सुविधा नहीं मिल रही है। इससे रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के दौरान पिछले एक वर्ष में पांच दर्जन से अधिक रोगी की पहचान हुई है। हेपेटाईटिस के रोगी में बी और सी दोनों तरह के रोगी शामिल हैं। यह रोगी अस्पताल के रक्त संग्रह केन्द्र में रक्त के आदान-प्रदान के दौरान पांच प्रकार की जांच होती है। पांच प्रकार की जांच में एक हेपेटाईटिस की भी जांच होती है। इस जांच के दौरान हेपेटाईटिस के रोगी के मामले सामने आते हैं। इसी तरह से अस्पताल के पैथोलॉजी सेंटर में भी जांच की सुविधा है। इन जांच में हेपेटाईटिस के रोगी के मामले सामने आने के बाद रोगी की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटडोर ...