मैनपुरी, जुलाई 29 -- भोगांव। अंतर्राष्ट्रीय हेपेटाइटिस दिवस पर नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गोष्ठी आयोजित की। एसीएमओ व नोडल अधिकारी डा. अनिल वर्मा ने हेपेटाइटिस ए, बी, सी के संबंध में जानकारी दी। बताया कि यह बीमारी इंजेक्शन, रेजर, ब्लेड, नेलकटर आदि चीजों के अचानक लगने से शरीर में फैलती है। इससे लीवर में सूजन आने से अन्य बीमारियां भी होती है और लोगों की हालत गंभीर हो जाती है। प्रधानाचार्य राजेश यादव ने भी बच्चों को जानकारी दी। इस मौके पर अनिल यादव, अजीत कुमार, सुमित कुमार, उप प्रधानाचार्य सुघर सिंह, नरेश कुमार, अखिलेश कुमार, हर्षित सचान, शीला तिवारी, अमिता सिंह, शिवानी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...