मिर्जापुर, जुलाई 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर मंडलीय अस्पताल में सोमवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाक्टरों ने ओपीडी में आए मरीजों और तीमारदारों को जागरूक किया। साथ ही उन्हें हेपेटाइटिस के टीके के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. सचिन किशोर ने बताया कि हेपेटाइटिस जैसे गंभीर रोग के प्रति लोगों को जागरूक होना जरुरी है। उन्होंने रोग के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय तथा समय पर जांच और इलाज के बारे में बताया। लोगों को हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण की जानकारी दी और उन्हें समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. सुनील सिंह, डॉ. देवर्षी पाठक, केपी श्रीवास्तव, डॉ. पंकज पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...