हापुड़, मार्च 5 -- जनपद हापुड़ में हेपेटाइटिस का कहर बढ़ रहा है। अब जिले में आठ मरीजों को हेपेटाइटिस की पुष्टि हुई है। नए हेपेटाइटिस के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में नए पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। पूर्व में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हेपेटाइटिस की जांच के लिए गांव सिरोधन और छज्जूपुरा में स्वास्थ्य कैंप लगाये थे। इसमें हेपेटाइटिस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। अब धीरे धीरे जांच सैंपल की रिपोर्ट आ रही हैं। अब आठ और नए हेपेटाइटिस के मरीज मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ाते हुए चिकित्सकों की देखरेख में नए मरीजों का इलाज शुरू कराया है। -क्या है हेपेटाइटिस बी और सी हापुड़। हेपेटाइटिस सी वायरस भी रक्...