प्रयागराज, जुलाई 26 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से विश्व हेपेटाइटिस दिवस के तहत शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर डॉ. एसपी सिंह ने हेपेटाइटिस की वैश्विक चुनौती, संक्रमण के स्रोत, रोकथाम के उपायों और समय पर उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जागरूकता के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन के प्रति प्रेरित किया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ. रीना सचान ने हेपेटाइटिस के प्रसार को रोकने और सटीक जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर अतिथियों ने शुक्रवार को आयोजित पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियो...