बागपत, जुलाई 12 -- बागपत के जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस की जांच किट पिछले कई दिनों से नहीं है। जिसके चलते अस्पताल में हेपेटाइटिस की जांच बंद पड़ी है। रोजाना काफी संख्या में लोग जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच किट की डिमांड भेजी जा चुकी है, जल्द ही जांच किट प्राप्त हो जाएंगी। बागपत के जिला अस्पताल में रोजाना 800 से अधिक मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचते है। इनमें जनपद के सभी ब्लॉकों के साथ ही हरियाणा के सीमावृत्ति जिलों के लोग भी शामिल रहते है। अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में लोग डेंगू, मलेरिया समेत कई प्रकार की बीमारियों की जांच कराते है। इनमें काफी लोग तो ऐसे भी होते है, जो हेपेटाइटिस की जांच कराने के लिए पहुंचते है। क्योंकि बाजार में हेपेटाइटिस की जांच महंगी हो...