सोनभद्र, जुलाई 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन को मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में किया गया। इस दौरान हेपेटाइटिस से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि हेपेटाइटिस बी एवं सी लिवर का संक्रमण है, यह एक वायरस के कारण होता है। हेपेटाइटिस गंदे पानी, दूषित भोजन, संक्रमित खून, सुई, यौन सम्पर्क या मां से बच्चें में संक्रमण के माध्यम से फैलते है। इनमें सबसे खतरनाक बी और सी है, जो क्रोनिक लिवर डिजीज का कारण बन सकते है। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस शब्द का अर्थ है- लीवर (यकृत) की सूजन। यह सूजन कई कारणों से हो सकती है, लेकिन वायरल संक्रमण इसका प्रमुख कारण है। यह बीमारी लीवर को धीरे-ध...