घाटशिला, अगस्त 5 -- गालूडीह। हेन्दलजुडी गांव में सोमवार की रात को सड़क से कल्लू चालक के घर अजगर सांप घुस रहा था कि अचानक परिवार के लोगों का नजर पड़ा और वह हल्ला किया तब लोगों ने अजगर सांप को पकड़कर बोरे में डाल दिया। मंगलवार की सुबह वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई।साधन दास ने उक्त अजगर सांप को वन विभाग सौंप दिया। साधन दास ने कहा कि लगातार अजगर सांप इस क्षेत्र में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों पहले दिवाकर पातर के यहां 7 फीट का अजगर सांप मिला था। उसके बाद द एक्सिलेंट कोन्वेंट स्कुल में 15 फीट लम्बा अजगर मिला था सभी को रेस्क्यू करके वन विभाग को सौप दिया गया था।उन्होंने कहा कि कहीं बड़ा अजगर है जिसका बच्चा भटक का आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...