पूर्णिया, दिसम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हेनरी पब्लिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और अनुशासित प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पास्टर सैमुल हेंब्रम, वाइस प्रिंसिपल सीके श्रेष्ठ, वार्ड पार्षद निर्जला देवी, समाजसेवी उपेन्द्र सिंह एवं भाजपा महिला जिला अध्यक्ष संगीता बर्मन शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री सह उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि हेनरी पब्लिक स्कूल केवल शिक्षा प्रदान करने वाला संस्थान नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों, अनुशासन और संस्कारों की मजबूत नींव तैयार करने का सशक्त केंद्र है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार...