हजारीबाग, नवम्बर 23 -- चरही, प्रतिनिधि। प्रखंड के हेदेगढ़ा पंचायत में शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद गोरिया करमा के द्वारा प्रदत्त निःशुल्क बीज चुरचू बाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम दिया गया। चरही बाजार टांड़ के माध्यम से अनुसूचित जाति के 180 किसानों को बीज का वितरण किया गया। अनुसूचित जनजाति के 30 किसानों के बीच चना,मटर,गेहूं, प्याज, सब्जी कीट आदि वितरण किया गया। मौके पर आईसीएआर के वैज्ञानिक कृष्ण प्रकाश, एवं एस पाण्डेय , फल सब्जी के निदेशक फुलेश्वर महतो, रोहित महतो, छात्रधारी महतो, मुखिया गिरजा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य, मालती देवी, नरेश कुमार महतो, बिनोद महतो, सरजू कुमार महतो, पवन कुमार, मालूर महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...