देवरिया, मई 13 -- देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार को नगर पंचायत हेतिमपुर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे। उन्होंने छोटी गंडक नदी किनारे निर्माणधीन छठ घाट स्थल एवं नदी किनारे बने बंधे का बिंदुवार समीक्षा एवं कार्यों का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष को शासन की मंशा और मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रस्ताव पर नगर पंचायत हेतिमपुर में छठ घाट एवं अन्य निर्माण कार्यों का शासन से स्वीकृति मिली। छोटी गंडक नदी किनारे बन रहे छठ घाट स्थल, पार्क, तिरंगा झंडा, लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा, हाई मास्क लाइट, पार्किंग, सुविधा युक्त चबूतरे, बैठने हेतु कुर्सियां अधिका निर्माण हो रहा है। इसके अलावा छठ घाट स्थल सीढ़ियां, छोटी गंड...