सीवान, सितम्बर 24 -- जामो , एक संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के हेतिमपुर गांव में दोहरे हत्याकांड में अपराधियों ने अवध किशोर गुप्ता व उनकी पत्नी रीता देवी की दिन-दहाड़े गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस निर्मम कांड में मृतक की बेटी अंकू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस अमानवीय घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हेतिमपुर गांव मंगलवार को पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। मौके पर डॉ. एहतेशाम ने महाराजगंज एसडीएम से बातचीत कर मामले की गंभीरता की ओर ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही, न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने ने कहा कि प्रशासन ने अगर परिवार के दिए गए सन्हा पर उचित करवाई की होती तो आज मृतक जरूर जिंद...