गंगापार, फरवरी 22 -- प्रदेश सरकार के बजट में सलोरी से लेकर हेतापट्टी तक सिक्स लेन पुल की घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने सरकार का आभार हुए कहां कि इस घोषणा से एक दर्जन से अधिक गांवों का समग्र विकास होगा। नीबीं ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद त्रिपाठी आजाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री का आभार जाते हुए कहा कि सिक्स लेन पुल के निर्माण से हेत्तापट्टी, अड़ार, घुरवा, पैगंबरपुर, कुसुंगुर, गारापुर, नीवीखुर्द, नरायनपुर, मदारपुर, सकरागुलालपुर, फैज्जुल्लापुर, कोतारी, फिरोजपुर, बहादुरपुर, कांदी, कसेरुआ, बेरुई, बसमहुआ, मलाका, आदि गांवों का आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव इस पुल के निर्माण के बाद देखने को मिलेगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य मनीष मिश्रा, जय प्रकाश द्विवेदी, अ...