प्रयागराज, जुलाई 18 -- बाढ़ का पानी शुक्रवार की सुबह हेतापट्टी मार्ग पर पहुंच गया। शाम तक पानी इस कदर बढ़ा कि प्रशासन को आवागमन के लिए चार छोटी नाव चलानी पड़ी। एसडीएम से ग्रामीणों ने बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की। गंगा-यमुना में बाढ़ से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। झूंसी के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। हेतापट्टी मार्ग पर पानी तीन फीट से ज्यादा भर गया है। इसकी वजह से बदरा, सोनवटी से हेतापट्टी होते गरापुर, सहसों, मऊआइमा जाने वाले लोगों को 10-15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। वहीं सैकड़ों एकड़ धान की फसल के साथ सब्जियों की खेती डूब गई है। वहीं कोहना व छतनाग में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। गंगा तट पर स्थित आधा दर्जन से अधिक आश्रमों में पानी भर गया है। शुक्रवार को साधु-संत सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते रहे। कोहन...