गढ़वा, जून 30 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के हेताड़कला के ग्रामीणों ने सामूहिक वन अधिकार के लिए दावित वन क्षेत्र में वनरोपण कर एक अनूठा मिशाल पेश किया है। मालूम हो कि हेताड़कला के सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के अगुवाई में अन्य प्रखंडों जैसे बड़गड़, भंडरिया, रमकंडा, रंका और चिनिया प्रखंड के ग्रामीणों ने अपने गांव से स्थानीय पौधों आम, नीम, करंज, अमरूद, गम्हार, बकेन, डोरी, कटहल और बांस के लगभग 1,100 पौधे लगाए। ग्रामीण भींग भींग कर गीत गाते हुए पौधे लगा रहे थे। उधर वन विभाग की टीम को पौधारोपण से रोक दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि नर्सरी का प्लॉट जंगल विभाग के द्वारा तैयार किया गया है। वन विभाग के कर्मचारी 4-5 ट्रैक्टर में पौधे और दूसरे गांवों से मजदूर लेकर आए थे। उसे ग्रामीणों ने रोक दिया। वन विभाग के जाने के बाद ग्रामीणों ने बैठक कर अपनी रणन...