आरा, जुलाई 4 -- -पूर्व विधायक भाई दिनेश ने बीडीओ के चेम्बर पर बैठने की दी चैतावनी -बीडीओ ने कहा-मुखिया सहित कई की शिकायत पर हुई कार्रवाई जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड की हेतमपुर पंचायत के आवास सहायक को हटाने पर मामला गर्म हो गया है। पंचायत के अधिकतर वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को अपना इस्तीफा लिखित रूप से भेज दिया है कि जब पंचायत में काम करने वाला व्यक्ति नहीं रहेगा, तो हम लोगों का इस्तीफा ले लिजिए। इसे लेकर पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भी बीडीओ, एसडीएम व डीएम को जानकारी दी है कि हेतमपुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और आम लोग चाह रहे हैं कि आवास सहायक कार्य करें। इस आवास सहायक के साथ कौंरा में ऐसा ही व्यवहार किया गया था। ये सभी का कार्य अच्छे से कर रहे हैं, तो फिर किसी के कहने पर कैसे हटा दिया गया? कोई आरोप प्रमाणित हो तो हटा दिय...