हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बिलग्राम कोतवाली में तैनात हेड सिपाही समेत चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बिलग्राम पुलिस पर एक महिला के साथ धक्का मुक्की व एक व्यक्ति को पीटने का मामला प्रकाश में आया था। इसी मामले में जांच की जा रही थी। जांच के बाद बिलग्राम कोतवाली में तैनात हेड सिपाही रजनीश कुमार, सिपाही राहुल तोमर, अभिषेक कुमार और अमरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...