मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- नई मंडी कोतवाली में तैनात रहे हेड मोहर्रिर ने अपने कार्यकाल में मालखाने से लगभग 19 लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और हथियार एवं कारतूस उड़ा लिए। मालखाने से गबन का खुलासा जांच टीम ने किया है। नई मंडी कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर ने रिटायर्ड हेड मोहर्रिर के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। खास बात यह है कि गत 31 मार्च 2023 को हेड मोहर्रिर रिटायर्ड हो गया था,तभी से इस मामले की जांच चल रही थी। गत 29 सितम्बर 2017 से 31 मार्च 2023 तक नई मंडी कोतवाली में नरेन्द्र कुमार सिरोही मूल निवासी हापुड, हाल पता ज्वालापुर हरिद्वार हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। हेड मोहर्रिर मंडी कोतवाली से ही प्रमोशन पाने के लिए उप निरीक्षक के रूप में रिटायर्ड हुए। आरोप है कि 31 मार्च 2023 को रिटायर्ड होने के उपरांत नरेन्द्र सिरोही ...