कौशाम्बी, अगस्त 13 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी स्थित एसएवी. इंटर कॉलेज (इंग्लिश मीडियम) में बुधवार को शैक्षिक वर्ष के छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान विपुल तिवारी को हेड ब्वॉय तो शेखा आफरोज को हेड गर्ल चुना गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष मालवीय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ किया। स्पोर्टस कैप्टन अभिषेक कुमार एवं स्पोर्टस वाइस कैप्टन शिवांश प्रताप सिंह को नामित कर बैज व सैश पहनाकर अलंकृत किया गया। वशिष्ठ हाउस का कैप्टन अर्नव सोनकर, वाइस कैप्टन मानवी शुक्ला बनी तो लीला हाउस कैप्टेन मो. हमज़ा, वाइस कैप्टन आर्या द्विवेदी को चुना गया। हर्ष हाउस कैप्टेन ज़ैद हनीफ, वाइस कैप्टन अस्मिता अग्रहरि को नियुक्त किया गया। श्याम हाउस कैप्टन ईशान ...