भभुआ, सितम्बर 29 -- भगवानपुर-सुगिया पोखर नहर पथ की लटकी डाली नहीं कर रहे कटाई बस, ट्रक या भूसा-पुआल लदे ट्रैक्टर को आने-जाने में हो रही दिक्कत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर-सुगिया पोखर नहर पथ में पेड़ की लटकी मोटी डाली हेड बैरियर बन गई है। इससे न सिर्फ वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, बल्कि हादसे की भी आशंका बढ़ गई है। लेकिन, इस पेड़ की डाली की कटाई नहीं कराई जा रही है। ग्रामीणों की माने तो पेड़ की यह मोटी सड़क की तरफ झुल गई है। इस कारण न सिर्फ यात्री वाहन बल्कि मालवाहक वाहनों के भी परिचालन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण सुधाकर राम, रामजन्म सिंह व बेलास बिंद ने बताया कि इस पथ से यात्री बस, ट्रक और भूसा-पुआल लदे ट्रैक्टर का आवागमन मुश्किल हो गया है। सुगिया पोखर गांव ग्रामीण रामानंद चौबे, हीरामन प्रजापति ने बताया कि ...