प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में सोमवार को 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर खत्म होने से ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। आमतौर पर सूचना का अधिकार (आरटीआई) के आवेदन में 10 का पोस्टल ऑर्डर ही सबसे ज्यादा प्रयोग होता है, लेकिन इसकी अनुपलब्धता के कारण लोगों को 50 रुपये पोस्टल ऑर्डर खरीदना पड़ा। इससे प्रत्येक आवेदन पर उन्हें 40 अतिरिक्त खर्च करना पड़ा। पोस्ट ऑफिस के पीआरओ राजेश वर्मा ने बताया कि 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसकी आपूर्ति के लिए लखनऊ मुख्यालय से मांग की गई है। जल्द ही नया स्टॉक आ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...