लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- बरेली वरिष्ठ संवाददाता हेड पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह से लंबी लाइन लगी है। यहां बहेड़ी, भुता, मीरगंज, आंवला आदि जगह के लोग अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने आए हैं। किसी को अपडेट करना है। किसी को नया आधार बनवाना है। मंगलवार को कहीं दोपहर 12:00 बजे लोगों को आधार कार्ड आवेदन के लिए फॉर्म मिले। इसके बाद लंबी लाइनों में लग गये। आरोप, समय पर कर्मचारी ना तो फार्म वितरण करते हैं। ना ही आधार कार्ड बना रहे हैं। कभी सर्वर डाउन, कभी कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी। जिसकी वजह से लोगों को अधिक दिक्कत हो रही है। बच्चों का स्कूलों में बिना आधार कार्ड एडमिशन नहीं हो रहा। इसलिए लोग अपने बच्चों को सुबह लेकर ही लाइन में लग जाते हैं। करगैना के रूप किशोर, और भुता के अरविंद भी अपना आधार कार्ड बनवाने आए। सुबह घर से निक...