मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सुदिती ग्लोबल एकेडमी में छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणादायक पहल की गई। विद्यालय की हेड गर्ल कक्षा 12 की प्रीति यादव को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य डा. राम मोहन और प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन ने प्रतीकात्मक रूप से प्रीति यादव को प्रधानाचार्य का पदभार सौंपा। प्रीति ने विद्यालय की प्रशासनिक गतिविधियों, शिक्षण व्यवस्था और अनुशासन संबंधी कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक कर दैनिक कार्यों की समीक्षा की और शिक्षण गुणवत्ता एवं अनुशासन बनाए रखने के सुझाव दिए। प्रीति यादव ने कहा कि एक दिन की प्रधानाचार्य बनना मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का अनुभव रहा। इस भूमिका ने मुझे सिखाया कि संस्...