मैनपुरी, अगस्त 4 -- छुट्टी लेकर घर आए हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट मामले में सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कुलदीप यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम छिनकौरा ने बताया कि 4 जून को वह अवकाश लेकर घर आए थे। 5 जून को वह सुरेश चंद्र पुत्र देशराज निवासी टपरा के घर दशहरा के उपलक्ष्य में शरबत वितरण पर मौजूद थे। तभी बाइक से धर्मेंद्र उर्फ टिंकू पुत्र रामसनेही लाल, अमन पुत्र धर्मेंद्र कुमार, अवधेश पुत्र रामसनेही लाल, अमित पुत्र अवधेश निवासी नगला कलू असलाह लेकर आए और मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप लगाया कि धर्मेंद्र उर्फ टिंकू ने राइफल से जान से मारने की नीयत से फायर किया जिसमें पीड़ित बाल बाल बच गया। आरोपीगण वारदात को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...