रामपुर, जून 18 -- रामपुर। शादी से ठीक एक दिन पहले प्रेमिका और उसके साथियों के साथ मिलकर दूल्हे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सोमवार रात पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। हत्यारोपी ने साक्ष्य बरामदगी के दौरान हेड कांस्टेबल से पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर हमला करते हुए फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंज थाना पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें मुख्य आरोपी सद्दाम भी शामिल था। सोमवार देर रात पुलिस उसे मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य बरामद करने के लिए केसरपुर पुलिया से अजयपुर मार्ग पर लेकर गई थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, सि...