रिषिकेष, जुलाई 4 -- उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल में नियुक्त हेड कांस्टेबल रवि चौहान एवं फायरमैन प्रवीण चौहान सम्मानित हुए है। उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली पुलिस ने दिया है। प्रौद्योगिकी एवं योजना क्रियान्वयन दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मनीष अग्रवाल ने एसडीआरएफ कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। एसडीआरएफ के जवानों को सम्मान मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ उत्तराखंड अरुण मोहन जोशी ने खुशी जताई। उन्होंने दोनो जवानों को बधाई दी। कहा कि बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन होने से यात्रा मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया था, जिसके बाद कांस्टेबल रवि चौहान एवं फायरमैन प्रवीण चौहान ने बाधित मार्ग को खुलवाने के साथ ही यात्रियों को भी सुरक्षित मार्ग पार कराया। कह...