नई दिल्ली, जून 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर फरार हुए बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 27 मई की रात करीब साढ़े दस बजे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के जेडी मुसाफिर मार्ग पर हेड कांस्टेबल करण अपने साथी पवन के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो संदिग्धों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। एक युवक मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया, जबकि दूसरे शख्स को हेड कांस्टेबल करण ने पकड़ लिया। इस दौरान हेड कांस्टेबल करण के हाथ पर चाकू से हमला कर आरोपी फरार हो गया। घायल को को उसके साथी पवन ने अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान आरोपियों के पास से बरामद हुई बाइक चोरी की...