अमरोहा, जुलाई 10 -- सोमवार को नेशनल हाईवे पर हादसे में हेड कांस्टेबल व उनकी पत्नी की मौत के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। बुधवार को पुलिस ने हाईवे से सटाकर खड़ी कई गाड़ियों के चालकों को सख्त हिदायत दी। नो पार्किंग में भी गाड़ी खड़ी न करने को चेतावनी दी। अमरोहा में अभिसूचना विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के कस्बा गालिबपुर निवासी 38 वर्षीय जव्वाद जैदी सोमवार शाम 35 वर्षीया पत्नी उरूज व बेटे फहाम कियान एवं अली कियान के साथ कार से वापस लौट रहे थे। इसी बीच नेशनल हाईवे पर गजरौला में चौपला ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार पीछे से घुस गई थी। हादसे में जव्वाद जैदी व उरूज की मौके पर मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायल दोनों बच्चों को बा...