बदायूं, फरवरी 16 -- पुलिस लाइन में रहने वाले एक हेड कांस्टेबल ने तीन सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घायल हेड कांस्टेबल जिला अस्पताल पहुंचा जहां सिर पर पट्टी बंधवाने के बाद वह अपने घर चला गया। जिला अस्पताल में ही हेड कांस्टेबल ने तीन सिपाहियों पर आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए हेड कांस्टेबल का एक वीडियो पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी ने तीन सिपाहियों ने नाम लेते बताया कि वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। तभी पुलिस पुलिस लाइन गेट के पास तीनों सिपाहियों ने बाइक की चांबी मांगी। बाइक की चांबी देने से मना करने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी। जिसकी वजह से हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी के सिर में चोट लगई। सिर में चोट लगने के बाद हेड कांस्टेबल योगेंद्र त्यागी जिला अस्पताल पहुंचे जहां वह पट्टी कराने के बाद अपन...