बुलंदशहर, अगस्त 24 -- मेरठ निवासी एक महिला ने एक हेड कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोपी के भाई उसकी पत्नी सहित अन्य का नाम भी रिपोर्ट में शामिल किया है। पीड़िता ने डोकी गांव के महेश कुमार उपाध्याय, उनके भाई पवन उपाध्याय, महेश की पत्नी और सालों को नामजद किया है। महिला का आरोप है कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद महेश उपाध्याय ने खुद को अविवाहित बताया। शादी का वादा कर उन्होंने महिला का शारीरिक शोषण किया और 6 लाख रुपए भी ले लिए। महिला गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया गया। जब महिला को पता चला कि महेश की पहले से पत्नी और बच्चे हैं, तो उन्होंने शिकायत की धमकी दी। इस पर महेश ने पहली पत्नी के रहते ही पीड़िता से दूसरी शादी कर ली। श...