मेरठ, अक्टूबर 8 -- गौतमबुद्धनगर में तैनात हेड कांस्टेबल के खिलाफ मेरठ एंटी करप्शन थाने में जांच के बाद भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुख्यालय के आदेश पर जांच खोली गई थी। खुलासा हुआ कि हेड कांस्टेबल को एक जनवरी 2017 से लेकर 30 नवंबर 2021 के बीच 23.86 लाख रुपये की आय हुई, जबकि इसी समयावधि के दौरान 52.41 लाख रुपये खर्च किए। बागपत के बड़ौत कोतवाली स्थित बिजरौल गांव निवासी नितिन तोमर पुत्र वीरेंद्र सिंह तोमर यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है। उनकी तैनाती गौतमबुद्धनगर में चल रही है। हेड कांस्टेबल नितिन के खिलाफ मुख्यालय की ओर से आय से अधिक संपत्ति की जांच का आदेश किया गया था। जांच मेरठ एंटी करप्शन थाने में तैनात इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार को दी गई। जांच के दौरान पता चला कि एक जनवरी 2017 से लेकर 30 नवंबर 2021 के बीच ह...