नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- यूपी के बहराइच जिले के महसी क्षेत्र से जुड़े एक मामले ने मंगलवार शाम अचानक तूल पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि बौंड़ी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हंसराज ने जिला पंचायत सदस्य भरत लाल पांडेय ददुआ के साथ अभद्रता कर दी। कॉलर पकड़ ली। मामला जैसे ही महसी विधायक सुरेश्वर सिंह तक पहुंचा, उन्होंने तुरंत एसपी को जानकारी दी। एसपी रामनयन सिंह ने घटना को गंभीर मानते हुए हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब बौंड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी युवक अपनी मां के साथ पारिवारिक विवाद लेकर थाने पहुंचा। युवक की अपने ससुरालीजनों से अनबन चल रही थी और वह मामले के निस्तारण की उम्मीद में पुलिस के पास आया था। लेकिन थाने में मौजूद हेड कांस्टेबल हंसराज ने पीड़ित युवक से गाली-गलौज शु...