लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- लखीमपुर। डायल-112 में तैनात हेड कांस्टेबल ने एक कॉलर से अभद्रता की। इस बात की जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल धनंजय कुमार राय ड्यूटी के समय नशे में थे। इसी दौरान एक कॉलर ने उनसे मदद मांगी तो हेड कांस्टेबल ने उनके साथ अभद्रता की। ड्यूटी में लापरवाही और नशे में होने की वजह से धनंजय कुमार राय को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...