बिजनौर, नवम्बर 17 -- बबनपुरा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार सोमवार सुबह नूरपुर मार्ग स्थित गांव विराल के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायल राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल राहुल कुमार खोखर सोमवार सुबह नूरपुर से बाइक द्वारा चांदपुर थाने में आ रहे थे। गांव बिराल के पास उनकी बाइक की आगे चल रही स्कूल बस से टक्कर हो गई, जिसमें राहुल कुमार घायल हो गए। घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार घायल हेड आरक्षी के हाल-चाल पूछने निजी अस्पताल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...