हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- रामनगर। रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में 13 नवम्बर को हुए सलीम हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस खुलासे में हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन की बेहतरीन कार्यप्रणाली से खुश होकर सीओ रामनगर सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार की संस्तुति पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी मनोज कत्याल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...