रामपुर, मई 10 -- रामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में देश की सेवा कर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई। इस पर हेड कांस्टेबल ने पुलिस महानिदेश को पत्र लिखकर अनुमति मांगी। जिसके बाद देर शाम उसका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया। पहलगाम हमले के बाद ऑप्रेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के बेस कैंपों को नष्ट किया जा रहा है। पाकिस्तान भी हमलावर हो रहा है। ऐसे में रामपुर के हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने भी युद्ध लड़ने की इच्छा जताई। इसको लेकर चमन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक लखनऊ को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के युद्ध में अपनी स्वेच्छा से योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने लिखते हुए कहा कि वह एसएलआर,इंसास और एके-47 चलाने में सक्षम हैं। इस कारण उनको अनुमति प्रदान की जाए। इसको...