बागपत, जुलाई 3 -- क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में मौत के घाट उतारे गए हेड कांस्टेबल की बुधवार को अस्थियां चुनी गई। रिश्तेदारों ने हेड कांस्टेबल के मकान के आसपास घूम रहे अज्ञात संदिग्धों से उनके परिवार को जान माल का खतरा बताया। पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। सुन्हैड़ा गांव के हेड कांस्टेबल अजय पंवार को 29 जून की देर शाम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। उनकी हत्या गांव के ही शिक्षक मोहित ने की थी। 30 जून की सुबह अजय पंवार के शव का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था। उसी रात पुलिस की सुन्हैड़ा गांव जंगल में हत्यारोपी मोहित के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें मोहित दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। एक जुलाई को पुलिस ने मोहित को हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं में जेल भेज दिया था। बुधवार को शमशान घाट से ह...