नई दिल्ली, मई 25 -- कानपुर में गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी में चोरों ने हेड कांस्टेबल के घर से नगदी, गहने समेत 20 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त हेड कांस्टेबल इटावा ड्यूटी गया था, जबकि पत्नी व बच्चे गांव गए हुए थे। शाम को घर लौटने पर दरवाजा खुला हुआ, जबकि अलमारियों के ताले टूटे मिले। कांस्टेबल के आस-पड़ोस में पुलिसकर्मी रहते हैं इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर वारदात कर दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज तलाशी तो ई-रिक्शे से आए दो संदिग्ध मकान में दाखिल होते दिखे और तीन मिनट बाद निकल गए। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। मूलरूप से औरैया के गुरुखंदा निवासी रघुराज सिंह गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी के प्रथम तल पर पत्नी अंजलि व दो बच्चों संग रहते हैं। किदवईनगर थाने में तैनात रहे हैं। इधर छह माह पूर्व उनका तबादला इटावा स्...