मेरठ, अगस्त 19 -- हेड कांस्टेबल के घर फायरिंग करने वाला दबोचा हेड कांस्टेबल के घर फायरिंग करने वाला दबोचा गंगानगर। ईशापुरम कॉलोनी में हेड कांस्टेबल के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ईशापुरम कॉलोनी में जनमाष्टमी की रात कुछ युवकों ने यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश के घर के बाहर फायरिंग व तोड़फोड़ कर दी थी। पता चला कि ईशापुरम निवासी लक्की नाम के युवक का कंठी माता मंदिर पर जनमाष्टमी के मेले में कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। आरोपी युवक लक्की पर हमला करने के लिए पहुंचे थे। ओमप्रकाश ने दो साल पहले लक्की के पिता से मकान खरीदा था। आरोपी युवक लक्की का मकान समझकर फायरिंग करने पहुंच गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कसेरूखेड़ा निवासी दिव्यांशु उर्फ देबू पुत्र संदीप सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ...