नोएडा, मई 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। परी चौक के समीप नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही बसों का चालान कर रहे हेड कांस्टेबल के ऊपर चालक ने बस चढ़ाने का प्रयास किया। साथी ने किसी तरह हेड कांस्टेबल का हाथ पकड़ कर साइड में खींचा। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल अमित लाटियान गुरुवार को परी चौक पर यातायात डयूटी पर तैनात थे। वह यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाली बसों के चालान कर रहे थे। इसी दौरान एक चालक ने उनके ऊपर बस को चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया। इस मामले में सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने आरोपी बस चालक बुलंदशहर के लोहगरा निवासी आसिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...