बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। फोन पर एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल द्वारा गालीगलौज किए जाने का ऑडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा अपनी मर्जी से आख्या लगाए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस की रिपोर्ट से वह संतुष्ट नहीं है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गालम पट्टी निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन दिसंबर को प्रस्तावित दिव्यांगों की बैठक को लेकर उन्होंने हेड कांस्टेबल को फोन किया था। इसी दौरान उनके साथ गालीगलौज की गई, जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता...