चंदौली, मई 22 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी हेड कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार गोंड का बुधवार को वाराणसी में एक निजी हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सतेन्द्र की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। उसके निधन से परिवार पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा है। पिपरी गांव के भगवान दास के तीन पुत्र नरेन्द्र, सतेन्द्र और धर्मेन्द्र है। नरेन्द्र गृहस्थ आश्रम छोड़कर साधु बन गया। सतेन्द्र कुमार गोंड वर्ष 2012 में पुलिस विभाग में कास्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। दस वर्षो की सेवा के बाद उसे हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन मिला था। अभी हाल ही में उसका ट्रांसफर भदोही से जौनपुर के शाहगंज कोतवाली में हुआ था। वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। बुधवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने आनन फानन में वाराणसी के एक नि...