बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। देहात कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव गुरूवार रात नवरात्र पर सुरक्षा ड्यूटी पर मरी माता मंदिर जा रहे थे। अचानक हालत बिगड़ने पर साथी पुलिस कर्मी ने मेडिकल कॉलेज लाए। चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया गया है। गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाने व मुकाम निवासी राम आशीष यादव पुत्र भजू राम यादव देहात कोतवाली मे हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह 2006 बैज में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। गुरूवार रात साथी सिपाही के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर जा रहे थे। अचानक हालत बिगड़ने पर साथी सिपाही उन्हे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, सीओ सिटी पहुंप सिंह, कोतवाल दद्दन सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे। मृतक के परिजनों को इसकी जा...