रुद्रपुर, मई 13 -- खटीमा। कोतवाली में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल का इलाज के दौरान निधन हो गया। मझोला श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। खटीमा कोतवाली में तैनात 2001 बैच के हेड कांस्टेबल राजीव कुमार चौहान पुत्र महेंद्र पाल सिंह उम्र 45 वर्ष मझोला निवासी काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार देर रात समय लगभग 2 बजे कांस्टेबल की हालत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए खटीमा निजी अस्पताल लेकर आए, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राजीव सत्रह मील चौकी में तैनात थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं दिवंगत राजीव कुमार चौहान को खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी तथा एसएसआई विनोद जोशी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर सलामी दी। अंतिम संस्कार के दौर...