सीवान, अक्टूबर 18 -- गोरेयाकोठी/बसंतपुर, हिटी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वे गंगा और यमुना की पावन धरती से गोरेयाकोठी की जनता का अभिनंदन करने आए हैं। 14 नवंबर को जनता एक बार फिर विकास, सुशासन और प्रगति के पक्ष में मतदान करे और भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत, जिनका परिवार चार पीढ़ियों से जनता की सेवा करता आ रहा है, को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजे। वे गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के नामांकन से पूर्व नारायण महा विद्यालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है, क्योंकि जनता विकास चाहती है, न कि अराजकता। उन्होंने बताया कि भाजपा-जेडीयू गठबंधन ने मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है। राज्...