नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में काफी डिफेंसिव नजर आ रही है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी और अब भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 400 से ज्यादा बना लिए हैं और 600 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है इसके बावजूद भारतीय टीम पारी घोषित करने से पीछे हट रही है। इससे पहले लीड्स में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था और इसी डर की वजह से भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में हद से ज्यादा डिफेंसिव नजर आ रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था...