सीवान, अक्टूबर 11 -- सीवान। जिले में रात के समय सड़कों पर गाड़ियों की सफेद हेडलाइट की तेज चमक अब आम लोगों की आंखों के लिए मुसीबत बन चुकी है। तेज रोशनी के कारण सामने से आने वाले वाहन, सड़क या पैदल चलने वाले लोगों को साफ दिखाई नहीं देता है। इससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार सफेद रोशनी के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं देता और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लोगों ने तुरंत सफेद हेडलाइट पर रोक लगाने की मांग की है। ताकि हर आम ड्राइवर, बुजुर्ग, महिला, नौजवान व बच्चा सड़क पर सुरक्षित रह सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...